Free Website Kaise Banaye



Free Website Kaise Banaye Poori Jankari Hindi Me




Blog/Website Create करने के लिए सबसे पहले हमें Free Website Kaise Banaye के बारे में जानना चाहिए जिससे हम एक Blog/Website Create करके उस पर Work करना सिख सकें।
इसलिए आज के इस Article में हम Free Website Kaise Banaye के बारे में जानेंगे। जिससे हम अपना एक Free Blog/Website Create करके उस पर Work करना सिख सकें।

Free Me Website Kaise Banaye Tips & Tricks

Free Me Website बनाने के लिए सबसे पहले आप एक Platform की जरुरत होती है जिसपर आप अपना Blog Create करना चाहते हैं। Normally Blogging करने के लिए दो Platforms का Use सबसे ज्यादा किये जाते है।
01- Blogger
02- WordPress
हम इस Article के अंदर Blogger और WordPress इन दोनों पर Free Blog बनाने के बारे में जानेंगे जिससे आप इन दोनों Platforms पर Free Website बनाना सिख सकें।

Blogger पर Free Website Kaise Banaye

Blogger Google के द्वारा Provide किया जाने वाला एक Platform है। जिस पर आप Free Blog Create कर सकते हैं। अगर आप एक Beginner हैं तब आपको Blogger पर ही एक Blog Create करना चाहिए क्योंकि Blogger का Interface बहुत ही आसान है और एक Responsive Blog Create करने के लिए Blogger पर बहुत ही कम Investment करना होता है।
इसके साथ ही अगर आपके पास Google Adsense Account नहीं है या आप अपने Blog को Google Adsense से Approve कराना चाहते हैं तब आपको Blogger पर ही अपना Blog Create करना चाहिए जिससे आपको Adsense Approval जल्दी मिल सकता है।

Step 01- Visit on Blogger Official Website

सबसे पहले आपको Blogger की Official Website www.blogger.com पर Visit करना होता है। आप Google में Blogger Write करके भी Search कर सकते हैं या दिए गए Link पर Click करके भी आप Blogger की Official Website को Open कर सकते हैं।

Step 02- Create your Account on Blogger

Blogger पर Account Create करने के लिए आपके पास एक Gmail Account होना जरुरी होता है। इसलिए पहले आप एक Gmail Account Create कर लें। अब Blogger के Official Page पर अपने Gmail Id और Password से Login करें।

Step 03- Enter your Blog Name & Address

Gmail Id से Login करने पर आपके सामने Image में दिए गए Page की तरह ही एक Page Open हो जाता है। इस Page में आप Left Side में दिए गए “New Blog” के Option पर Click करें।
अब आपके सामने एक New Window (Page) Open हो जाएगा इस Page में आपको अपना “Blog Name” Enter करना होता है। आप जिस नाम से भी अपना Blog Create करना चाहते हैं उसे इस Box में Enter करें।
For Example: जिस प्रकार हमारे Blog का नाम है “Tech by RS” ठीक इसी प्रकार आप भी अपने Blog का कोई भी एक Unique Name रख सकते हैं।
Blog Address: अब आपको अपने Blog का Address Enter करना होता है। Blog Address के Through ही आप और लोग आपके Blog को Access कर सकते हैं। इसलिए आप एक Unique Blog Address Enter करें। For Example: जिस प्रकार हमारे Blog का Address “www.techbyrs.com” ठीक इसी प्रकार आप भी अपने Blog के लिए एक Address Enter करें।
Blog Address Unique होना चाहिए क्योंकि अगर आपका Blog Address Unique नहीं होगा तब Blogger आपके Blog को Create नहीं करता है।

Step 04- Select a Design for Your Blog
अब आपको निचे दिए गए कुछ Designs में किसी एक Design को अपने Blog के लिए Select करना होता है। जिससे की आपका Blog Internet पर उसी प्रकार से Show करता है।
आपका Blogger Blog अब Create हो चूका है और आप अपने Blog पर Articles (Post & Pages) Create कर सकते हैं।

WordPress पर Free Website Kaise Banaye

WordPress पर Website Create करने के लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow करके Free में Blog Create कर सकते हैं।

Step 01- Open Official Website of WordPress

सबसे पहले आप https://wordpress.com/ को Open करें।

Step 02- Select Blog or Website

WordPress Official Website को Open करने के बाद आपको Get Started के Button पर Click करना होता है।  अब सबसे पहले आप Blog या Website दो में किसी एक Option पर Click करें।
For Example: हम  एक Blog Create करना चाहते हैं इसलिए हम “Start with a Blog” के Option पर Click करेंगे।

Step 03- Enter your Blog Address

अब आप अपने WordPress Blog के लिए एक Web Address Enter करें। Web Address Enter करने पर आपको कुछ Results मिलते हैं आप दिए गए Free Option पर Click कर दें।

Step 04- Select your Plane

WordPress आपको Different Planes Offer करता है जिसके Through आप Paid और Free Blog Create कर सकते हैं।
जैसा कि हम एक Free Blog Create कर रहे हैं तब हम “Start with Free” के Option पर Click कर सकते हैं।

Step 05- Create Your Account

WordPress पर Blog Create करने के लिए भी आपको एक Email Id की जरुरत होती है। आप इस Page में आपने Gmail Id & Password Enter करें। जिससे WordPress पर आपका Blog Create हो जाता है।

WordPress Blog Will be Created

अब आप के सामने एक New Page Open होता है जहाँ आपके WordPress Blog का Dashboard Open हो जाता है। आपका Free WordPress Blog Create हो चूका है और आप Articles (Post & Pages) Create कर सकते हैं।

In Conclusion

“Free Website Kaise Banaye” इस Article में हमने Blogger और WordPress दोनों पर Free Blog Create करने के बारे में Information दी है। जब आप एक New Blog Create करें तो पहले Blogger पर ही Blog Create करें और उसे Adsense से Approve करा लें इसके बाद ही आप अपने Blog को WordPress पर Sift करें।
क्योंकि जब आप Blogger के through एक Blog Create करते हैं तब Google Adsense Approve होने के Chances बढ़ जाते हैं।
आशा करता हूँ की आपको ये post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें

Comments

Popular posts from this blog

Mi/Redmi Phones hard Reset Kaise kare

Top 5 Latest Free Mobile Game 2018

Top 10 Usefull Apps for students in Hindi