smartphone को Face से कैसे चलाये

आज मै आपको एक ऐसे  App के बारे में बताने वाला हु, जिसका नाम है EVA Facial Mouse . इस app की help से आप  Smartphone को अपने Face से चला सकते है , वो भी बिना Phone को touch किये|आप इस Android App से वो सभी काम कर सकते है जो आप Phone को touch करके करते है जैसे की Video Playing, Call, Message, Photo Capturing etc.



जिस  Android App के बारे में हम बात करने वाले है उस App का नाम है “EVA Facial Mouse” और यह एक Face recognition AnAndro App है जिसके द्वारा आप phone को अपने Face से Control & Operate कर सकते है|इस App को use करने के लिए आपको Android को Root करने की जरुरत नहीं है | बस आपको EVA Facial Mouse App को अपने Android Smartphone में Install करना होगा, उसके बाद आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप को Follow करके आप इस app को अपने Phone में use कर सकते है|







अब आप EVA Facial Mouse App को Download और Install कर लें उसके बाद बस आप अपने Phone में कुछ Setup करना होगा, तो चलिए देखते है..
Download



Step #1:EVA Facial phone app को open करे और एक Popup Message Show करेगा आप “OK” option पर click करके अपने Android Phone “Accessibility Setting” में जाये और वह से “EVA Facial Mouse” option को Enable करे,  जैसे ही आप Enable करने के बाद आपको एक और Message बॉक्स show करेगा आप OK पर click कर दे,







Step #2:अब Facial Mouse के लिए बस आपको  “Next” option पर click करते जाये जब तक आपके सामने ये EVA app में image में दिया गया Option नहीं आ जाता,







अब आप उपर image में देखे तो आपको “X” का Symbol देखाई दे रहा होगा और साथ में कुछ Point लिखे होंगे, Point में लिखा होगा की आप अपने Phone के Setting से “EVA Keyboard”  option सेलेक्ट करे,



EVA Keyboard को सेट करने के लिए आपको “Setting” पर click करना होगा और Phone के Setting में जाकर “Language & Input”  option में जाना होगा,





Language & Input में जाकर आपको “Current Keyboard”  option पर click करना होगा,





Current Keyboard में आपको  “EVA Keyboard” option मिलेगा आपको उसको Enable करना होगा,









EVA Keyboard को सेलेक्ट करने के बाद आप “Next” option पर click करे,





Step #3:Next option पर click करने के बाद , Face Detection System के साथ आपको अपना Face Recognition Process करना होगा| इसके लिए आपको बस 2 मिनट का टाइम लगेगा




Step #4:Face सेट करने के बाद आपको बस  “Next” option पर click करना है जब तक “Finish” option ना आ जाये, उसके बाद आप EVA Facial Mouse का use आप Smartphone को Control & ऑपरेट करने के लिए कर सकते है | अगर आपको किसी भी App को open करना है या किसी भी Message, Video, Song, Photo को open करना है तो आपको बस अपने Face के हेल्प से माउस को वह तक ले जाना होगा और 2 बार ब्लिंक होने तक wait करना होगा, बस वह option आपके सामने open हो जायेगा, और कुछ ऐसे tool भी है जो आपके स्क्रीन पर हमेशा नज़र आएंगे, जैसे की Back, Volume, Power Button etc.


Download

आपको यह “ smartphone को Face से कैसे चलाये  ” कैसे लगे हमें comment करके जरूर बताएं और इस Article को अपने Social media Friends के साथ भी share करें अगर आपको किसी trick के बारे में कोई सवाल पूछना है या इस post के लिए कोई suggestion देना है तो comment करके बताएं

Comments

Popular posts from this blog

Mi/Redmi Phones hard Reset Kaise kare

Top 10 Usefull Apps for students in Hindi

Vivo Y51/Y51L ko kaise convert kre lte to volte