Computer से Wifi का Password कैसे पता करे?

Computer से Wifi का Password कैसे पता करे?


आज कल हर जगह  WiFi चल रहा है. हर गली में हर office में हर दुकानों में आप कही भी जाओ आपको WiFi का network मिल जाएगा, और तो और आपके कमरे में आपके पड़ोसीयो  और आपके दोस्त के पास भी पर आपको कभी उनका WiFi password पता करने का मन करे तो आप कर सकते हो और कभी कभी हम अपना WiFi ka password भूल जाते हैं तो इसलिए आज मै आपको बताऊंगा की contacted WiFi password kaise पता करे 

1. Computer से  WiFi Password कैसे पता करें ?


1. अपने Computer को WIFI के साथ connect करे.

2. Taskbar में WiFi network के symbol के ऊपर Right-click करे. वहां पे लिखा होगा “Open Network and Sharing Center” उसके ऊपर click करें.


3. Change adapter Setting पे click करे



4. अब आपको बहुत सारे network देखने को मिलेंगे जिस भी WiFi Network के साथ आप connected हैं उसके उपर right click करो और Status पे click करो.

5. Wireless properties के उपर click




6. अब scrutiny पे click करें



7. वहां पे लिखा होगा Network security key वही आपका WiFi password है,अगर Password Hide है तो show Character पे click करें. अब password से show होगा

आशा करता हूँ की आपको ये post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें

Comments

Popular posts from this blog

Mi/Redmi Phones hard Reset Kaise kare

Top 5 Latest Free Mobile Game 2018

Top 10 Usefull Apps for students in Hindi