Android Apps banakar Online paise kaise kamaye

Android Apps banakar Online paise kaise kamaye 


दोस्तों आजकल हर व्यक्ति Android smart Phone का use  कर रहा है और उसके Phone में कम से कम 10 से 15 apps जरूर होते हैं अब आप यह सोचिए कि आपने एक Android app बनाया और उसका इस्तेमाल 500-1000 लोग कर रहे हैं तो आप कितना ज्यादा पैसा कमा सकते हो.
आज Internet पर बहुत सारे online tools उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल करके आप Free में Android Apps बना सकते हो अब आप यह सोच रहे होंगे कि बिना किसी जानकारी के Android app कैसे बना सकते हैं तो दोस्तों मैं आपको बता दूं की कुछ ऐसी websites भी उपलब्ध हैं जहां पर आप बिना किसी coding के Android app बनवा सकते हो इस Post में मैं आपको उन सभी sites के बारे में बता रहा हूं. Android apps बनाने के बारे में YouTube पर बहुत सी videos उपलब्ध है आप उनको देखकर आसानी से एक अच्छा app बनाना सीख सकते हो.
ये हैं कुछ website 

Best website for Android Apps making

                    www.thunkable.com
                      www.appypie.com 

www.appsgeyser.com 

 www.theappbuilder.com

                       www.gamesalad.com
अपना App बनाने के बाद आपको उसमें Ads भी लगाने होंगे ताकि आप उसके जरिए पैसा कमा सको इसके लिए आपको Google Admob में जाकर sign up करना होगा और वहां से Ad id को copy करके अपने App में लगाना होगा इसके बाद आपके App में Google की Ad दिखाई देंगी और जब कोई user उन Ads को देखेगा और click करेगा तो Google आपको उसके पैसे देगा. इस तरह आप आसानी से महीने में 20 से ₹ 25000 तक कमा सकते हो.

Android App se jyada Paise kaise kamaye ?


दोस्तों जब आपका Android App थोड़ा-बहुत Popular हो जाए तो आप इसको Google Play Store पर डालकर ज्यादा पैसा कमा सकते हो लेकिन इसके लिए आपको थोड़े पैसे खर्च करने होंगे क्योंकि Google Play Store पर Publisher Account बनाने के लिए आपको 1500 रुपए का Payment करना होता है इसके बाद आपको Google Publisher Account मिल जाता है और आप जितना चाहो उतने Apps को Play Store पर Upload कर सकते हो जो कि हमेशा के लिए होता है इसके बाद आपको कुछ भी पैसा खर्च नहीं करना होता है. आप लोग यह तो जानते ही होगे कि ज्यादातर लोग Play Store से ही Apps download करते हैं ऐसे में आपका App जब Playstore पर उपलब्ध होगा तो लोग उसको ज्यादा से ज्यादा download करेंगे और इस तरह आप ज्यादा पैसा कमा सकते हो.
मुझे उम्मीद है कि आपको यह Articl पसंद आया होगा अगर आपको यह Post अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी Share करें और अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो comment करके बताने में बिल्कुल भी संकोच ना करें हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे.

Comments

Popular posts from this blog

Mi/Redmi Phones hard Reset Kaise kare

Top 5 Latest Free Mobile Game 2018

Top 10 Usefull Apps for students in Hindi