Amazone Affiliate Program से पैसे कैसे कमाते है


Amazone Affiliate Program से पैसे कैसे कमाते है


आज मै आपको एक e-commerce site के बारे बताने जा रहा हूं जहा से आप पैसे कमा सकते है , Amazon online shopping का एक ऐसा platform है हजारो products हर second buy किया जाता है ऐसे मे अगर आप amazon affiliate program का use अपने साइट के लिए करेगे तो इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकेगे।
Amazon affiliate  भी आपको products के हिसाब से commisons देती है और वो commison भी 5 to 10 % तक हो सकता है ये आपको electronics aur mobile products का 5% commsion देता है Amazone affiliate program मे  account बनाते हैं


Step 1. सबसे पहले Amazon affiliate me जाइए और join now for free मे क्लिक कर अपना email id enter करके login या register करिए ।
Step 2. अब आपको इस page मे register करने के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा इसमे अपना name और email id भरिए।

  1. यहा पर अपना नाम भरिए(जिस नाम से आप register करना चाहते है या pan card उपभोगता का नाम लिखे)
  2. यहा अपना email Id डाले ।
  3. email id confirm करने के लिए फिर से डालिए ।
  4. यहा paasword डालिए ।
  5. फिर से वही paasword confirm करने के लिए डालिए ।
  6. अब Create account मे क्लिक कर दीजिये ।
Step 3. Create account मे क्लिक करने के बाद एक form खुलेगा उसमे आपको अपना नाम और पता भर्ना होगा ।
Form 1 – Your Account Information
amazon affiliate program से पैसे कैसे कमाते है ।
  1. यहा अपना नाम भरिए ( वही नाम भरिए जो आपके pan card मे लिखा है )
  2. यहा अपना current adress भरिए ।
  3. Mobile number enter करिए ।
  4. अगर आप अपने नाम से account create करना चाहते है तो उसी मे tick रहने दे या फिर अगर किसी दूसरे के नाम से account बना रहे है तो Someone else—I need to enter their information मे tick करके उसका information भर दीजिये ।
  5. क्या आप U.S.A से है – नहीं तो No मे Tick करिए ।
  6. अब Next Your website profile मे क्लिक कर दीजिये ।
Amazon affiliate program मे account बनाने के लिए इस form को fill करना और सही सही information भरना बहुत ही जरूरी है इसलिए इस फॉर्म को सही सही भरे ।
yaha apko apna website information daalna hai

  1.  यहा अपने site का name, URL adress, और Discritption भरिए ।
  2. आपका अपने ब्लॉग मे किस तरह की जनकरीया share करते है उसके बारे दोनों coloumn मे भरिए ।
  3. आप अपने site मे amazon के किस products को बेचना चाहते है select करिए ।
  4. आपका यहा website का type select करना है जैसे आपका blog है या niche site या e-commerce साइट ।
  5. आपके ब्लॉग मे किस topic पर सबसे ज्यादा tarffic आती है select करिए ।
  6. यहा visitor और tarffic के बारे पूछा जाएगा हर एक points को अच्छे से पढ़कर select करिए।
  7. यहा tick करिए ।
  8. यहा security captcha enter करिए ।
  9. अब finish मे क्लिक कर दीजिये ।
इतना करने के बाद आपका amazon affiliate program मे account बन जाएगा अब बस आपको payment method चुनना होता है आप चाहे तो payment method को skip कर भी सकते है और बाद मे इसे setup कर सकते है But उससे पहले मै आपको बता दु की इसे setup करने के लिए आपको pan card और bank account का IFSC Code की जरूरत पड़ेगी इसलिए आप अपने नजदीकी बैंक साखा मे जाकर IFSC Code को प्राप्त कर ले 

Comments

Popular posts from this blog

Mi/Redmi Phones hard Reset Kaise kare

Top 5 Latest Free Mobile Game 2018

Top 10 Usefull Apps for students in Hindi