Smart phone Se Junk Files Clean Karke Mobile Ki Speed Kaise Fast Kare

Smart phone Se Junk Files Clean Karke Mobile Ki Speed Kaise Fast Kare



जैसा की हम सब जानते ही हैं smart phone में हमेशा storage Problem होता है. कितनी भी ज्यादा storage बाला phone ले लो उसमे कुछ दिन बाद storage Problem आ ही जाती है और इस problem की वजह से हम PlayStore से कोई new apps भी Install नही कर पाते क्योंकि PlayStore आपको Insufficient storage Error show करता है. Storage Problem की वजय से हमारे phone की processing भी slow हो जाती है इसलिए आज हम सीखेंगे की
Smart phone Se Junk Files Clean Karke Mobile Ki Speed Kaise Fast Kare?


Junk Files Kya Hoti Hain Aur Junk Files Ko Kyon Remove Karna Chaiye?
जब आप अपने mobile में कोई apps install या use करते हो  तो वो apps आपकी memory में कुछ temporary files create करती है जिनके जरिये
वो अपनी processing को complete करती है. Processing हो जाने के बाद इन files को कोई use नही होता है लेकिन ये temporary files memory में ही रहती है. इसी तरह से हम ना जाने कितने apps को अपने mobile में install या use करते रहते है और उन सबकी temporary files create होती रहती है.
इसी तरह हमारे smart phone में कुछ apps ऐसी भी होती है जिनको use करना हमने बंद कर दिया है तो ऐसी apps को हम uninstall कर देते है लेकिन वो apps अपने पीछे अपनी कुछ system files और folders को छोड़ जाती है. इसी तरह से हम ना जाने की कितनी apps को अपने mobile में install और उसके बाद uninstall करते रहते है और उन सबकी temporary files create होती रहती है.
इन्ही temporary files को हम junk files कहते है. Junk files हमारे phone की memory को waste करती है और हमारे phone की processing speed को slow करती है. इसलिए मैं strongly recommend करूंगा की आप अपने phone से इन junk files को remove कर दें क्योंकि ये useless हैं और आपके phone की performance को down कर रहें है. इन्हें remove करने से आपके mobile की performance बढ़ेगी और इन्हें remove करने से आपको phone को कोई नुक्सान भी नहीं है.

Smartphone Se Junk Files Clean Karke Mobile Ki Speed Kaise Fast Kare?


आपको समय-समय पर अपने mobile से junk files को remove करते रहना चाइये जैसे 1 week या 2 weeks के बाद इससे आपकी memory भी clean रहेगी और mobile की performance भी अच्छी रहेगी. Junk files को remove करने के लिए आपको PlayStore पर बहुत सी apps मिल जाएँगी लेकिन उनमें से कुछ ही apps हैं हो अपना काम सही तरीके से करती है. मैंने आपक नीचे कुछ apps बताई है आप उनमे से कोई भी अपने phone में use कर सकते है

1).Clean Master - Junk files cleaning के लिए ये एक बेहतरीन app है. ये smart phone के लिए all in one utilities package है जिसके अंदर आपको Junk files cleaner,antivirus, phone booster, CPU cooler, notification cleaner, battery saven,
applock और app manager मिलता है.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cleanmaster.mguard

2).CCleaner - ये भी clean Master की तरह multi-functional app है. ये आपके mobile से
cache data, empty folders और junk files को remove कर देता है. इसके अलावा इसके
app manager के जरिये आप एक साथ बहुत सी apps को uninstall कर सकते हो.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.piriform.ccleaner

3).Super Cleaner- ये भी clean Master और CCleaner की तरह multi-functional app है. ये आपके mobile सेcache data, empty folders और junk files को remove कर देता है.ये तीनों
apps आपको PlayStore पर free में मिल जायेंगी.
 ऊपर बताये गये तरीके के अलावा आप अपने phone और उसमे install apps को Update रखेंअपने phone से Useless Apps को Uninstall karde
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.apps.go.clean.boost.master

आशा करता हूँ की आपको ये post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के
साथ जरूर share करें

Comments

Popular posts from this blog

Mi/Redmi Phones hard Reset Kaise kare

Top 5 Latest Free Mobile Game 2018

Top 10 Usefull Apps for students in Hindi